मेडिकल हास्पिटल में कैजुअल्टी फुल, लगातार बढ़ रही संख्या

Casualty in medical hospital full, increasing number
मेडिकल हास्पिटल में कैजुअल्टी फुल, लगातार बढ़ रही संख्या
मेडिकल हास्पिटल में कैजुअल्टी फुल, लगातार बढ़ रही संख्या

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) की मेडिसिन कैजुअल्टी में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कैजुअल्टी के 40 पलंग कुछ ही समय में भर जाते हैं और अन्य आने वाले मरीजों के सामने भर्ती होने का संकट खड़ा हो रहा है। डॉक्टर्स के सामने यह परेशानी है कि, वह सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार और  कोरोना के मरीजों को एक जगह ही पर रखने के लिए मजबूर हैं। इन मरीजों की जब जांच रिपोर्ट आती है, तब उनको अलग-अलग शिफ्ट किया जाता है। इसके  लिए डाक्टर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। 

यह है समस्या
कोरोना पॉजिटिव और सामान्य मरीज दोनों ही एक ही जगह भर्ती रहते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि मेडिकल में कोविड हॉस्पिटल  है, लेकिन वहां भर्ती होने के पहले मरीज को कैजुअल्टी में जाना पड़ता है। वहीं एक बड़ी समस्या यह है कि, कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित पलंग भी फुल चल रहे हैं, ऐसे में मरीज उपचार के लिए कहीं भी जगह की तलाश में लगे रहते हैं। वहीं कैजुअल्टी में मरीज और उनके परिजनों की भीड़ से भी लगातार संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।

5-6 रेजिडेंट डॉक्टर हो चुके हैं पॉजिटिव
मेडिकल की मेडिसिन कैजुअल्टी में अब तक करीब 5 से 6 रेजिडेंट डॉक्टर पॉजिटिव आ चुके हैं। यहां भर्ती होने वाले मरीज की जब 2 दिन बाद रिपोर्ट आती है, तब तक उसके संपर्क में आने के कारण कई लोगों को संक्रमण हो जाता है, ऐसे में यदि वहां आने वाले मरीजों की तत्काल जांच या फिर अलग कोविड सेंटर तैयार किया जाए, जहां इन मरीजों को जांच के लिए रखा जा सके। 

Created On :   29 Aug 2020 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story