आटो में घरेलू गैस भरते दो लोगों को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, खामगांव(बुलढाणा)। आटो रिक्शा में घरेलू गैस का ईंधन के तौर पर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा हैं, विगत कुछ दिनों से यह प्रमाण बढ़ गया है। इस बीच आटो में घरेलू गैस का ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करते उपविभागीय पुलिस ने दो व्यक्तियों को रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई शहर के स्कूल क्रमांक 2 के पीछे गवलीपुरा परिसर में की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आटो रिक्शा में ईंधन के तौर पर घरेलू गैस का इस्तेमाल करते सैयद रिजवान सैयद अमीर (40) निवासी फाटकपुरा एवं मोहम्मद अख्तार मो मुस्तफा (49) निवासी बोरीपुरा को रंगेहाथ पकड़ा। दोनो भी कॉम्प्रेरसर मशीन के मदद से घरेलू सिलेंडर से वाहन में इंधन भरते नजर आए। उपविभागीय पुलिस अधीक्षक अमोल कोली के दस्ते ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस ने दो भरे हुए गैस सिलेंडर, दो खाली सिलेंडर के टंकियां समेत एमएच 30-पी-6073 क्रमांक का आटो, वजन काटा, वजन काटा स्टैन्ड, रबरी नली, रेग्युलेटर एवं आदि माल जब्त किया है। आगे की जंाच पुलिस कर रही है।
Created On :   25 March 2023 3:48 PM IST