सीबीआई ने वेकोलि के तत्कालीन मैनेजर के घर की ली तलाशी 

CBI searches the house of the then manager of Waikoli
सीबीआई ने वेकोलि के तत्कालीन मैनेजर के घर की ली तलाशी 
हाथ लगे अहम दस्तावेज  सीबीआई ने वेकोलि के तत्कालीन मैनेजर के घर की ली तलाशी 

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वेकोलि बल्लारपुर की सास्ती आेपन कास्ट खदान के तत्कालीन मैनेजर मनोज पुनीराम नावले के खिलाफ  ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज करते हुए उनके आवास व कार्यालय की तलाशी ली। सीबीआई ने नावले के नागपुर, चंद्रपुर व गड़चिरोली के मकानों की तलाशी ली आैर इस दौरान 7 अहम दस्तावेज जब्त किए। सीबीआई सूत्राें के अनुसार, मनोज नावले 1990 में एसईसीएल में ट्रेनी जूनियर एक्जिक्यूटिव के तौर पर ज्वाइन हुए थे। जून 1999 में उनका तबादला वेकोलि में हुआ था। 2009 से 2014 तक वे सास्ती आेपन माइन्स में रहे। वैसे चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में वे 2017 तक कार्यरत रहे। आरोप है कि उन्होंने ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। जमीन, मकान व फ्लैट की खरीदी की। उनके पास चल-अचल संपत्ति है। वेकोलि बल्लारपुर की सास्ती ओपन कास्ट माइंस में रहने के दौरान उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 67 लाख 7 हजार 802 रुपए की आय से अधिक संपत्ति का पता चला, जो 63.13 फीसदी है।
 
 

Created On :   4 Jan 2023 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story