हाई वोल्टेज विद्युत करण्ट से सेण्ट्रल बैंक के जले उपकरण, कामकाज ठप्प

Central Banks equipment burnt due to high voltage electric current, work stopped
हाई वोल्टेज विद्युत करण्ट से सेण्ट्रल बैंक के जले उपकरण, कामकाज ठप्प
पन्ना हाई वोल्टेज विद्युत करण्ट से सेण्ट्रल बैंक के जले उपकरण, कामकाज ठप्प

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की हरदी शाखा में गत एक सप्ताह पूर्व विद्युत   फाल्ट के चलते अचानक ११ हजार वोल्टेज का करण्ट गांव में आ जाने से लोगों के विद्युत उपकरण जलने के अलावा सेण्ट्रल बैंक का यूपीएस व सर्वर सिस्टम पूरी तरह जल गया था। जिससे बैंक के लेनदेन के अलावा अन्य कामकाज भी ठप्प पडे हुए हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार गत ०३ अप्रैल को हरदी गांव की विद्युत सप्लाई अचानक ११ हजार वोल्टेज का तार छू जाने के चलते पूरे गांव में हाई वोल्टेज फैलने से लोगों के टीव्ही, पंखा, कूलर, बल्ब इत्यादि विद्युत उपकरण जलने के साथ-साथ गांव के अंदर स्थित सेण्ट्रल बैंक के आवश्यक उपकरण पूरी तरह जल जाने के चलते सर्वर काम नहीं कर रहा है। तभी से बैंक का कामकाज पूरी तरह से बंद है। लिहाजा सैकडों की संख्या में बैंक के ग्राहकों के अलावा लाडली बहना योजना में पात्र महिलायें भी बैंक खाते की ई-केवाईसी व डीबीटी इनेबल करवाने के लिए बार-बार चक्कर काट रहीं हैं तथा उनका लाडली बहना योजना का फार्म भरने में भी विलम्ब हो रहा है जिससे वह बहुत परेशान हैं। बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेष कुमार गुप्त बतलाते हैं कि जले हुए उपकरण रिपेयर करवाने के लिए बाहर मैकेनिक बुलवाये गए हैं। जिनके आने में विलम्ब के कारण पूरा कामकाज ठप्प पडा हुआ है। एक सप्ताह से लगातार परेशान हो रहे बैंक के ग्राहकों व लाडली बहनों ने जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से बैंक का सिस्टम अविलम्ब दुरूस्त करवाकर पुन: सेवायें प्रारंभ करवाने की अपील की है।

Created On :   12 April 2023 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story