आईपीएल पर सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार

chandra pur all Arrested for betting on IPL
आईपीएल पर सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार
चंद्रपुर आईपीएल पर सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर .इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है। सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय अपराध शाखा ने दल गठित किया है और गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। दूसरी ओर बड़े सटोरी अब भी गिरफ्त से बाहर है। उन्हें धर दबोचना पुलिस के सामने बड़ी एक चुनौती है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एलसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि शिवाजी नगर राधाकृष्ण शाला के पीछे तुकुम निवासी देवीदास पडगिलवार गुरुवार की रात आईपीएल में चल रहे के. के. आर. और आरसीबी के मैच पर सट्टा लगा रहा है। इस सूचना के आधार पर एलसीबी की टीम ने छापा मारा तो लाइव मैच पर टीवी, मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा चलाते दिखाई दिया। टीम ने उसे धर दबोचा और उसके पास से मोबाइल, टीवी, नगद राशि, जुआ का सामान ऐसे कुल 30,010 रुपए का माल जब्त कर देवीदास दिलीप पडगिलवार (32) को गिरफ्तार कर लिया वहीं मौका पाकर ताडबन वार्ड चंद्रपुर निवासी अविनाश हांडे (37) फरार हो गया। रामनगर पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शरू कर दी है। यह कार्रवाई एसपी के मार्गदर्शन में थानेदार महेश कोंडावार, पीएसआई अतुल कावले, संजय आतकुलवार, संतोष येलपुलवार, नितीन रायपुरे, गोपाल आतकुलवार, नरेश डाहुले, कुंदन बावरी, रवींद्र पंधरे की टीम ने की है। 

Created On :   8 April 2023 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story