वन्यजीवों का शिकारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही (चंद्रपुर)। सिंदेवाही तहसील के शिवणी वनपरिक्षेत्र के एक घर में जंगली जानवर के अवशेष काला जादू के लिए उपयोग किए जाने की सूचना के आधार पर वनविभाग की टीम ने सर्च वारंट के साथ एसटीपीएफ और पीआरटी की टीम की सहायता से मुरलीधर हरबाजी गायकवाड़ के घर और खेत की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जंगली जानवर की हडि्डयां मिली है। भनक लग जाने से आरोपी फरार हो गया। वनविभाग ने आरोपी का पता बताने वाले उचित इनाम की घोषणा की है।
ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर जोन अंतर्गत आने वाले शिवणी प्रादेशिक वनपरिक्षेत्र की घटना सामने आने पर वनविभाग की टीम ने आरोपी के घर और खेत की तलाशी ली। शिवणी वनपरिक्षेत्र अधिकारी बी. के. तुपे ने सूचना के आधार पर 3 अप्रैल की दोपहर मुरलीधर हरबाजी गायकवाड़ के घर और खेत में जांच की तो कुछ जानवर की हड्डी मिली है। जिसे जब्त कर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसने कितने जानवरों का शिकार किया है। यह कार्रवाई बफर क्षेत्र उपसंचालक कुशाग्र पाठक, सहायक वनसंरक्षक येडे के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी तुपे के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक बुल्ले, पेंदोर, प्रधान, वनरक्षक मेश्राम, चहांदे, गायकवाड, एस. ए. गायकवाड, ठाकरे, मडावी, लोखंडे, सावसाकडे, कोवे, शेख, सोनडवले, भरणे, किन्हेकार आदि ने की है।
Created On :   8 April 2023 6:09 PM IST