किसानों के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करें

By - Bhaskar Hindi |29 March 2023 2:55 PM IST
चंद्रपुर किसानों के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करें
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भद्रावती तहसील के मांगली गांव के जगन्नाथ बाबा मठ में 2 किसानों की बुधवार की आधी रात को हत्या कर दानपेटी चुरा ली गई थी। घटना के आरोपियों की तत्काल तलाश को लेकर सांसद बालू धानोरकर, विधायक प्रतिभा धानोरकर, नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धानोरकर ने पुलिस अधीक्षक परदेसी से मुलाकात की व आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मांगली जगन्नाथ बाबा मठ में 2 किसान बापूराव संभा खारकर (77) और मधुकर लटारी खुजे (60) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना से समाज में भय का माहौल निर्माण हो गया है। इसलिए आरोपी की शीघ्र तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करना अत्यावश्यक था। यह बात पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक में सांसद बालू धानोरकर, विधायक प्रतिभा धानोरकर ने कही।
Created On :   29 March 2023 2:54 PM IST
Next Story