आईपीएल पर सट्टा लगा रहे दो आरोपियों को दबोचा

chandrapur in two accused caught betting on ipl
आईपीएल पर सट्टा लगा रहे दो आरोपियों को दबोचा
चंद्रपुर आईपीएल पर सट्टा लगा रहे दो आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर ।  वर्तमान में खेले जा रहे आईपीएल टी 20 मैचों की हार-जीत पर बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जा रहा है। पुलिस ने भी सटोरियों की नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में 9 अप्रैल की रात रामनगर पुलिस ने इंदिरानगर और गोंडपिपरी तहसील के भंगाराम तलोधी में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों के पास से 38,810 रुपए का माल जब्त कर लिया है।

9 अप्रैल की रात चंद्रपुर के इंदिरानगर चौक सिद्धू पान सेंटर में राजीव गांधी नगर निवासी सिद्धांत माधव गोंडाने (30) कोलकत्ता नाइट राइडर और गुजरात टायटन के बीच खेले मैच पर मोबाइल की सहायता से सट्टा लगा रहा था। इस आधार पर पुलिस ने छापा मारकर 17,105 रुपए का माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। 

एक अन्य घटना में 8 अप्रैल को गोंडपिपरी तहसील के भंगाराम तलोधी चौक के मानगोनवार के आटा चक्की के सामने अभिलाश शरद मारगोनवार (27) मोबाइल की सहायता से मैसेज कर सट्टा लगा रहा था। इस आधार पर पुलिस ने छापा मारकर उसके पास से 21,705 रुपए का माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एलसीबी के थानेदार महेश कोंडावार, एपीआई अतुल कावले, नितीन सालवे, सुभाष, अनूप, मिलिंद, नीतेश, सतीश, मयूर आदि की टीम ने की है।

 

Created On :   11 April 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story