भोपाल हाट बाजार में ‘‘चरखा खादी उत्सव’’ 20 अक्टूबर तक खादी वस्त्र एवं ग्रामोद्योग सामग्री खरीदने का सुनहरा अवसर!

Charkha Khadi Utsav in Bhopal Haat Bazar Golden opportunity to buy Khadi clothes and village industries till October 20!
भोपाल हाट बाजार में ‘‘चरखा खादी उत्सव’’ 20 अक्टूबर तक खादी वस्त्र एवं ग्रामोद्योग सामग्री खरीदने का सुनहरा अवसर!
चरखा खादी उत्सव भोपाल हाट बाजार में ‘‘चरखा खादी उत्सव’’ 20 अक्टूबर तक खादी वस्त्र एवं ग्रामोद्योग सामग्री खरीदने का सुनहरा अवसर!

डिजिटल डेस्क | सीधी भोपाल हाट में आयोजित चरखा खादी उत्सव में खादी के वस्त्र और गाँव के देशी वातावरण में तैयार सामग्री खरीदने का सुनहरा अवसर सैलानियों को मिल रहा है। खादी उत्सव में खरीदारी करने वालों को विशेष छूट की सौगात मिलेगी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लगने वाले चरखा खादी उत्सव प्रदेश के खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के बैनर तले कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।

चरखा खादी उत्सव का शुभारंभ मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित किया। चरखा खादी उत्सव 20 अक्टूबर तक चलेगा। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि खादी और खादी से बने उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अक्टूबर माह में खादी मेलों का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सभी शोरूम पर विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि भोपाल हाट में आयोजित चरखा खादी उत्सव में कबीरा खादी के वस्त्रों पर 20$10$10 प्रतिशत की विशेष छूट है, साथ ही जो खरीदार यहाँ विंध्या वैली से घरेलू सामग्री खरीदेंगे उन्हें 20 10 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेंगी। भोपाल हाट में आयोजित उत्सव में 12 राज्यों के खादी वस्त्र जैसे शर्ट, कुर्ता, जैकेट, पायजामा, रेशमी साडि़यां, सूट एवं कंबल, शॉल, दरी और बेडशीट की रोचक डिजाइन उपलब्ध हैं। साथ ही मसाले, पापड़, शैम्पू, साबुन, तेल शहद, चटाई एवं अन्य घरेलू उत्पादों की गुणवत्तापूर्ण वैरायटी भी मौजूद है।

Created On :   12 Oct 2021 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story