जीवनदायिनी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा दवा कंपनी का रसायनयुक्त पानी

Chemical water of the pharmaceutical company being released into the life-giving Wainganga river
जीवनदायिनी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा दवा कंपनी का रसायनयुक्त पानी
दो कि.मी.तक फैली केमिकलयुक्त पानी की दुर्गंध जीवनदायिनी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा दवा कंपनी का रसायनयुक्त पानी

डिजिटल डेस्क,  तुमसर (भंडारा) जिले की जीवनदायिनी के रूप में प्रसिध्द वैनगंगा नदी में देव्हाड़ी-सुकली के नाले के जरिए दवा कंपनी का केमिकलयुक्त दूषित पानी छोड़ा जा रहा हंै। इससे किसानों की फसलों के साथ-साथ नागरिकों व पशुओं का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है।  यहीं नहीं नाले के पास परिसर में दो किलोमीटर तक केमिलकलयुक्त दुर्गंध फैली हंै। इससे श्वसनसंबंधी बीमारियों से ग्रसित लोगों को सांस लेने की दिक्कतों की संभावना बनी हुई हंै। इस बारे में तुमसर के उपविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार के पास शिकायत की गई है। लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है। ऐसा आरोप किसान संदीप वाट समेत स्थानीय नागरिकों ने लगाया है। जानकारी के अनुसार तुमसर-गोंदिया मार्ग पर स्थित ग्राम देव्हाड़ी में क्लेरियन ड्रग्स कंपनी में दवा का पाउडर तैयार होता है। यह पाउडर तैयार करने के लिए अनेक रासायनिक पदार्थों का उपयोग किया जाता है। जिस पर प्रक्रिया कर दूषित(वेस्टेज) पानी पाइपों के जरिए देव्हाड़ी-सुकली के नाले में छोड़ा जाता है। नाले में छोड़ा गया पानी देव्हाड़ी से सुकली मार्ग पर पुल के पास जमा रहता है। पानी का बहाव तेज हाेने पर यह केमिकलयुक्त पानी आगे वैनगंगा नदी में जाकर मिलता है। 

केमिकलयुक्त पानी वैनगंगा नदी में मिलने से नागरिकों, पशुओं की जान को खतरा निर्माण हो गया है। यहां देव्हाड़ी-सुकली नाले के पास रसायनयुक्त पानी की दुर्गंध फैली है, यह पानी हवा के संपर्क में आते ही दो किमी तक दुर्गंध फैल रही हंै। इससे श्वसनसंबंधी बीमारियों से ग्रसित लोगों को सांस से जुड़ी समस्याओं की संभावना बनी हुई हंै। इस गंभीर समस्या को लेकर तुमसर के उपविभागिय अधिकारी तथा तहसीलदार को शिकायत की गई है। लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया। स्थानीय नागरिकों के अनुसार रसायनयुक्त पानी पिने से परिसर में कई पशुओं की मृत्यु हो गई है। इस मामले में संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने की है। इस संबंध मंे रयासनयुक्त पानी से होने वाले नुकसान को लेकर क्लेरियन कंपनी के सहायक प्रबंधक अनूप मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होने प्रतिसाद नहीं दिया तो कंपनी का पक्ष नहीं जान सके। 
 

Created On :   14 Jan 2023 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story