प्रमुख अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्याे का किया निरीक्षण 

Chief Engineer inspected the work of Jal Jeevan Mission
प्रमुख अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्याे का किया निरीक्षण 
पन्ना प्रमुख अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्याे का किया निरीक्षण 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता संजय कुमार अंधवान ने आज जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मडला ग्राम की पेयजल व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। यहां केन नदी के पानी से फिल्टर प्लांट आधारित योजना से 592 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राम मडला की फिल्टर प्लांट आधारित योजना राज्य की चयनित योजनाओं में है। प्रमुख अभियंता द्वारा पुराना पन्ना की योजना के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता देखी गई और अधिकारी-कर्मचारियों को अन्य स्थानों पर भी कार्य के दौरान इसी तरह की गुणवत्ता के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला का परीक्षण कर केमिस्ट से वॉटर टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली गई और पेयजल की गुणवत्ता की सतत जांच के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके उपरांत विभागीय कर्मचारियों की बैठक में जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर ग्रीष्म काल में सभी हैण्डपम्पों को चालू रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग और समय सीमा में हैण्डपम्प के सुधार के लिए निर्देश दिए गए। कार्यपालन यंत्री से जिले की पेयजल व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने सहित कार्ययोजना अनुसार कार्य तथा पर्याप्त मात्रा में राइजर पाइप एवं संधारण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

Created On :   4 April 2023 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story