मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जिले में 90 हजार से अधिक आवेदन पंजीकृत

Chief Minister Ladli Bahna Yojana, more than 90 thousand applications registered in the district
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जिले में 90 हजार से अधिक आवेदन पंजीकृत
पन्ना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जिले में 90 हजार से अधिक आवेदन पंजीकृत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाडली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। पन्ना जिले में आज शाम 7 बजे तक कुल 90 हजार 319 आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन दाखिल किए गए हैं। नगरीय निकाय में 12 हजार 128 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 78 हजार 191 आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज किया गया। जिला कलेक्टर के निर्देशन में इस महत्वाकांक्षी योजना का विभिन्न गतिविधियों के जरिए नियमित रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गांव-गांव और घर-घर पहुंचकर महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही है।

Created On :   8 April 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story