एक हजार की रिश्वत लेते धराया लिपिक 

Clerk caught taking bribe of one thousand
एक हजार की रिश्वत लेते धराया लिपिक 
लोन जल्दी दिलवाने के लिए मांगे थे पैसे एक हजार की रिश्वत लेते धराया लिपिक 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। निवेश कर्ज जल्द से जल्द देने के लिए साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल कार्यालय के लिपिक द्वारा एक हजार की रिश्वत मांगी गई। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक तापी नगर निवासी गणेश खडसे ने निवेश कर्ज मिलने हेतु आवेदन किया था। लेकिन साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल कार्यालय अंतर्गत दिए जानेवाले निवेश कर्ज मामले के दस्तावेज जल्द से जल्द बैंक के पास भेजकर कर्ज देने के लिए आरोपी रमेश बिसन थोरात ने गणेश खडसे से एक हजार रुपए मांगे। इसकी शिकायत खडसे ने एंटी करप्शन ब्यूरो में की। मंगलवार की देर रात कार्यालय के समीप लिपिक रमेश थोरात को एक हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया व फ्रेजरपुरा थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 

 
 

Created On :   16 Feb 2023 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story