बंद 105 धान खरीदी केंद्र अब न्यायालय के आदेश पर होंगे शुरू

डिजिटल डेस्क, भंडारा। धान खरीदी घोटाले में शामिल 105 धान खरीदी केंद्रों की मंजूरी रद्द करने के आदेश को हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया। इन सभी केंद्रों पर अब पूर्ववत धान खरीदी शुरू होने वाली है। न्यायालय ने आईडी पूर्ववत शुरू करने के निर्देश दिए हैं,जिससे किसानों को राहत मिलेगी। बता दें कि सिर्फ 6 घंटों में 6 लाख क्विंटल धान खरीदी का मामला जिले में रबी मौसम में सामने आया। जांच में 207 संस्थाओं में से 105 संस्थाएं प्रथमदर्शनी दोषी नजर आयी थी। इन पर दंडात्मक कार्रवाई कर खरीफ मौसम में धान खरीदी की अनुमति दी गई परंतु इस संबंध अन्न व नागरी आपूर्ति, ग्राहक सुरक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर संस्था की मंजूरी रद्द करने की मांग की गई। इन 105 केंद्रों के खरीदी की मंजूरी 13 दिसंबर को दी गई और 14 दिसंबर को इन 105 संस्थाओं को जिला पणन कार्यालय ने कारण दिखाने का नोटिस भेजा। इसके विरोध में मुंबई हाईकोर्ट के नागपुर खंडपीठ में एक याचिका दर्ज करके उस पर सुनवाई की गई। हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को अंतिम आदेश पारित कर उनकी याचिका में की विनती मंजूर की। ग्राहक सुरक्षा मंत्री के दिए आदेश तथा जिला पणन अधिकारी ने दिए कारण दिखाओ नोटिस को स्थगित किया।
Created On :   2 Jan 2023 6:19 PM IST