मार्कण्डेय जयंती पर सामूहिक अभिषेक व धार्मिक आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पद्मशाली समाज के आराध्य ऋषि मार्कण्डेय की जयंती पर सामूहिक अभिषेक किया गया। ताज नगर मानेवाड़ा रोड स्थित मार्कण्डेय भवन में पूजा-अर्चना कर आरती की गई। इस अवसर पं. पात्रीकर महाराज ने सामूहिक अभिषेक करवाया। जिसमें राजूभाऊ नागुलवार, वर्षा नागुलवार, तारकेश्वर उडतेवार, तनूजा उडतेवार, गिरीश परसावार, पूनम परसावार, मारशेट्टीवार दंपति, सुनील बिंगेवार, नरेश इरमलवार, राजेश दुस्सावार, जीवन नुगुरवार, अनिता पेद्दुलवार, मिनाक्षी झाडगांवकर, रेणु गाजिमवार, सुनंदा गोशिकवार, प्रिया इजमुलवार, वनिता गोशिकवार, मंगला गोपावार,निलीमा गादिलवार, वंदना बिंगेवार आदि ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर संगीतमय भजनों में श्रद्धालु झूमने लगे। महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया। महाप्रसाद पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पद्मशाली महिला मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।
Created On :   24 Jan 2023 8:18 PM IST