कलेक्टर ने जनसेवा मित्रों को सौंपे नियुक्ति पत्र

डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा 6 माह के लिए नियुक्त किए गए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में 31 जुलाई 2023 तक की अवधि के लिए इंटर्न की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना प्रत्येक इंटर्न का दायित्व है। साथ ही फील्ड में सरकारी व गरीबों के कल्याण की योजनाओं की मॉनीटरिंग भी आपका जिम्मा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इंटर्न को बेहतर कार्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फील्ड ट्रेनिंग से व्यक्तित्व विकास के साथ आत्मविश्वास भी बढेगा। यह जिंदगी का एक नया अध्याय प्रारंभ करने का अवसर भी है इसलिए उत्साह और उमंग के साथ कार्य करें। उल्लेखनीय है कि गत दिवस चयन प्रक्रिया के जरिए प्रत्येक विकासखण्ड में 15-15 इंटर्न की नियुक्ति की गई है। पन्ना जिले में 75 इंटर्न का चयन किया गया है। युवाओं की कार्यक्षमता और कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना लागू की गई है।
Created On :   16 Feb 2023 11:09 AM IST