महाशिवरात्रि कार्यक्रम को लेकर नचने पहुंचे कलेक्टर

By - Bhaskar Hindi |14 Feb 2023 4:38 PM IST
सलेहा महाशिवरात्रि कार्यक्रम को लेकर नचने पहुंचे कलेक्टर
डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत नचने में महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी को सांस्कृतिक विभाग द्वारा महादेव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसके तहत जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा 13 फरवरी को शाम ग्राम पंचायत नचने पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत भवन के पीछे खेल मैदान पर कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की गई। जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम गुनौर, परियोजना अधिकारी जिला पन्ना सहित विभिन्न विभागों कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   14 Feb 2023 4:38 PM IST
Next Story