हथियार तस्करों को दबोचने गोपनीय तरीके से शुरू हुआ कोम्बिंग ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले कुछ दिनों से अचलपुर-परतवाडा में मिल रहे घातक हथियारों को लेकर जिला ग्रामीण पुलिस चौंकनी हो गई है। पुलिस ने हथियार जब्त करने के साथ ही अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में इसके पूर्व दबोचे गए आरोपियों को भी निशाने पर ले लिया है। जहां जिले के सबसे संवेदनशील अचलपुर व परतवाडा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा गोपनीय तरीके से कोम्बिंग ऑपरेशन की शुरुआत कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक विविध हथियार तस्करों के तार अमरावती से जुड़े हंै। यह पहले भी कई बार हो चुकी कार्रवाई में साबित हुआ है। लेकिन अमरावती शहर के अलावा अब हथियार तस्करी को लेकर परतवाडा और अचलपुर चरम पर देखा जा रहा है। जहां पिछले एक महीने में 6 देसी पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। गिरफ्तार 6 आरोपियों में से तीन आरोपियों पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज है। जांच में यह भी पता चला है कि यह हथियार मध्यप्रदेश से अमरावती लाए गए हैं। लेकिन हथियार तस्करी को लेकर और भी कई मास्टरमाइड आरोपियों का समावेश है। ऐसी जानकारी पुलिस को है। लेकिन पिछले दो वर्ष में इसी तरह घातक हथियार को लेकर लगभग 16 से अधिक कार्रवाई की गई है। जबकि छोटे-मोटे हथियार के साथ लगभग 70 से अधिक आरोपी पुलिस के रिकार्ड पर है। जहां घातक हथियारों का रैकेट पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस ने रिकार्ड के सभी आरोपियों की कुंडली खंगाल ते हुए गोपनीय तरीके से कोम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिसमे से कुछ आरोपी बेहद रडार पर है।
Created On :   11 Feb 2023 6:51 PM IST