मास्क-सैनिटाइजर की कीमतें तय करने समिति गठित

Committee set up to decide the cost of mask-sanitizer
मास्क-सैनिटाइजर की कीमतें तय करने समिति गठित
मास्क-सैनिटाइजर की कीमतें तय करने समिति गठित

डिजिटल डेस्क,मुंबई । मास्क और सैनिटाइजर की कीमतों पर नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चार सदस्यों वाली समिति गठित की है। समिति को तीन दिनों में रिपोर्ट देनी होगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है। कोरोना के चलते मास्क व सैनिटाइजर की खपत तेजी से बढ़ी है। जिससे इनकी कीमतों में तेजी आई है। इस लिए इनकी कीमते तय करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टोपे व एफडीए मंत्री राजेंद्र शिगणे की बैठक हुई थी। अब शनिवार को कीमते तय करने के लिए एक समिति गठित की गई है। राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसाईटी के अध्यक्ष  सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता वाली समिति में हाफकिन के प्रबंध निदेशक, राज्य औषध नियंत्रण प्राधिकारी सह आयुक्त बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक इस समिति के सह सचिव हैं।
 

Created On :   1 Aug 2020 2:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story