मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए!

Compassionate appointment letters were given under the Chief Ministers Covid Kalyan Yojana!
मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए!
मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए!

डिजिटल डेस्क | सागर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना अंतर्गत मिंटो हाल भोपाल से आयोजित कार्यक्रम किया गया। जिसमें कोविड-19 योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं अनुग्रह राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही अन्न उत्सव अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने जिले में पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं राशन प्रदान करें लाभान्वित किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर,उप संचालक कृषि श्री बीएल मालवीय, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुदौरिया,श्री अमर जैन,एसएलआर श्री राजेश अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री कोविड- 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए।

जिसमें शिक्षा विभाग सागर से श्री बृजेश कुमार टेकराम/ स्व. श्री रामसीग गौढ प्र.अ. में शा.उमरा रहली, श्री हरिदर्शन अहिरवार/ स्व श्री नौनेलाल आर्य सहा.शि.प.शा. करई भापेल वि.ख. राहतगढ, श्रीमति रश्मि बनवारिया/ स्व श्री रामेश्वर प्रसाद बनवारिता मा.शि. शास. मा. शा वगासपुरा रहली, श्री प्रणवाशीष पाठक/ स्व. श्रीमति सुधा पाठक मा.शि.श. स. मा.शा. अण्डेला मालथौन,श्री रविन्द्र कुमार सकवार/ स्व. श्री अशोक कुमार सकवार उ.श्रे. शि. शास, मा.शा सतौरिया बीना, श्री हरीश रजक/ स्व श्री मुकेश कुमार रजक भृत्य शास कन्या हाईस्कूल नरयावली, कृषि विभाग से श्री रविशंकर नामदेव पुत्र स्वर्गीय श्री महेश कुमार नामदेव केसली जिला सागर, उच्च शिक्षा विभाग से पुष्पा गोलियां स्वर्गीय श्री जी आर गोलियां बंडा एवं बाल कोविड-19 की अंतर्गत 18 बच्चों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में अन्न उत्सव के तहत विभिन्न हितग्राहियों को राशन देकर लाभान्वित किया गया।

राजस्व विभाग से श्रीमती प्रीति श्रीवास पत्नी स्वर्गीय श्री नितिन श्रीवास सागर 50 लाख की अनुग्रह राशि का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।

Created On :   8 Oct 2021 11:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story