अतिवृष्टि और ओलावृष्टि मुआवजा को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Congress submits memorandum to Governor regarding compensation for heavy rains and hailstorms
अतिवृष्टि और ओलावृष्टि मुआवजा को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
पन्ना अतिवृष्टि और ओलावृष्टि मुआवजा को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कांग्रेस कमेटी पन्ना की जिलाध्यक्ष श्री शारदा पाठक के आवाहन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजयगढ़ अध्यक्ष राकेश गर्ग के नेतृत्व मे किसानों की फसलें ओलावृष्टि एवं जल संकट से खराब हो जाने के चलते कांग्रेसजनो ने किसानों साथ राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अजयगढ अध्यक्ष राकेश गर्ग एवं पन्ना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में बेमौसम बरसात के चलते अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों की तबाही को देखते हुए अविलंब किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों पर प्राकृतिक आपदा आई है उसका साठ प्रतिशत मुआवजा देकर किसानों को राहत दी जाये। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष संजय पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष धरमपुर शंकर प्रसाद द्विवेदी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर पाण्डेय, जन्मेजय अरजरिया जिला कांग्रेस प्रवक्ता, प्रेम कुमार पाण्डेय जिला महामंत्री कांग्रेस, पूर्व पार्षद प्रबल नारायण चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष बलराम यादव, सौरभ गौतम, सरदार सिंह यादव, राजा जी बुंदेला, रवि यादव, विकास तिवारी, अशोक सेन, लक्ष्मी यादव, आशीष पाण्डेय, सतीश खटीक समेत सेकडों किसान भाई उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम किसानों के साथ हैं और हम उनको मुआवजा दिलाने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। वहीं पन्ना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा ने कहा कि यदि किसानों को इस दुख की घड़ी में शासन-प्रशासन द्वारा साथ नहीं दिया गया तो हम लोग समस्त किसानो के साथ उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। 

Created On :   24 March 2023 6:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story