कोरोना जांच कराने के लिए पहुंची थी वृद्धा को ऑक्सीजन लगाकर पेड़ के नीचे बैठा दिया

Corona arrived to investigate and put the old woman under the tree with oxygen
कोरोना जांच कराने के लिए पहुंची थी वृद्धा को ऑक्सीजन लगाकर पेड़ के नीचे बैठा दिया
कोरोना जांच कराने के लिए पहुंची थी वृद्धा को ऑक्सीजन लगाकर पेड़ के नीचे बैठा दिया

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद।  कोरोना को लेकर शासकीय स्वास्थ्य तंत्र कितना गंभीर है, इसका खुलासा उस समय हुआ जब वालूज स्थित गरवारे कम्युनिटी टेस्टिंग सेंटर में इलाज कराने पहुंची 67 वर्षीय वृद्धा को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर पेड़ के नीचे बैठा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि वालूज स्थित गरवारे कम्युनिटी टेस्टिंग सेंटर पर शनिवार दोपहर में जांच के लिए एक 67 वर्षीय वृद्धा पहुंची। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पल्समीटर से उसकी जांच की ताे रक्त में ऑक्सीजन का प्रमाण केवल 82 प्रतिशत मिलने पर महिला को तत्काल ऑक्सीजन लगाई गई। लेकिन, एंबुलेंस के आने तक वहां 40 पलंग खाली पड़े होने के बावजूद उसे एक पेड़ के नीचे ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर बैठा दिया गया।  रिश्तेदारों के हंगामा मचाने पर उसे गंगापुर शासकीय अस्पताल भिजवाया गया।

Created On :   31 Aug 2020 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story