कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 80 हजार, कुल संख्या 1.78 लाख

Corona has 80 thousand active cases, total number 1.78 lakh
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 80 हजार, कुल संख्या 1.78 लाख
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 80 हजार, कुल संख्या 1.78 लाख

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु, 10 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 5,985 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में सक्रिय मामले रविवार को 80,000 के करीब पहुंच गए। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि नए मामले जुड़ने के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 80,973 हो गई और संक्रमितों की कुल संख्या 1.78 लाख तक पहुंच गई।

राजधानी बेंगलुरु में संक्रमितों की संख्या 74,185 तक जा पहुंची, जिनमें से 33,815 सक्रिय मरीज हैं।इस बीच, वायरस से और 107 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3,198 हो गया।राहत की बात यह है कि और 4,670 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जिससे संक्रमण मुक्त होने वालों की कुल संख्या 93,908 हो गई। राज्य में 1.78 लाख मरीजों में से 80,973 सक्रिय हैं और 678 विभिन्न अस्पतालों के आईसीयू में भर्ती हैं।

 

Created On :   9 Aug 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story