ग्रेटर नोएडा में रैश ड्राइविंग का मामला बैक करते वक्त महिला पर चढ़ाई कार, दोनों पैर टूटे

ग्रेटर नोएडा में रैश ड्राइविंग का मामला बैक करते वक्त महिला पर चढ़ाई कार, दोनों पैर टूटे
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी 2 की 16वीं एवेन्यू सोसाइटी में लापरवाह ड्राइविंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने 27 अक्टूबर को अपनी कार को बैक करते समय लापरवाही बरती, जिससे कार एक महिला पर चढ़ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके दोनों पैर टूट गए। घटना के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गई।

ग्रेटर नोएडा, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी 2 की 16वीं एवेन्यू सोसाइटी में लापरवाह ड्राइविंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने 27 अक्टूबर को अपनी कार को बैक करते समय लापरवाही बरती, जिससे कार एक महिला पर चढ़ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके दोनों पैर टूट गए। घटना के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, महिला को गंभीर चोटें आई हैं और अभी उसे निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के पैरों की हड्डियां टूट गईं।

पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला के परिजनों की तहरीर पर कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 27 अक्टूबर की है और हादसे के समय आरोपी ड्राइवर कथित रूप से लापरवाही से कार को बैक कर रहा था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच के लिए खंगाली जा रही है ताकि घटना की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसाइटी परिसर में कई बार तेज रफ्तार और गलत पार्किंग की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन सोसाइटी प्रबंधन की ओर से इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। निवासियों ने मांग की है कि प्राधिकरण और पुलिस मिलकर सोसाइटी में ट्रैफिक अनुशासन लागू करवाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है।

वहीं, पीड़िता के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से अपील की है कि इस तरह के लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दूसरों के लिए यह एक सबक बन सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story