जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है किंतु अभी संयम रखना आवश्यक - सांसद जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित!

जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है किंतु अभी संयम रखना आवश्यक - सांसद जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित!
जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है किंतु अभी संयम रखना आवश्यक - सांसद जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज प्रातः 11.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक के शुभारंभ में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सभी माननीय सदस्यों का स्वागत किया एवं जिले में कोरोना के संक्रमण के लिए जो अभी सावधानियां है। उसका पालन करने के बारे में चर्चा की। अभी सभी के लिए मास्क अनिवार्य है, दो गज की दूरी के साथ कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें। सभी प्रकार के समारोह स्थगित रहेंगे। माननीय सांसद रतलाम झाबुआ श्री गुमान सिंह जी डामोर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया की कील कोरोना अभियान का कार्य जिले में अच्छा किया गया है। इससे जिले में अच्छे परिणाम भी आए हैं। घर-घर में सर्वे होने के कारण कोरोना वायरस को नियंत्रण में किया जा सका है स खरीफ की फसल की तैयारी का समय है अतः किसानों को अति आवश्यक सुविधाएं दी जाना चाहिए। सराफा दुकानों को भी खोला जाना चाहिए। झाबुआ कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण करने में देश में प्रथम आएगा यह मैं मानता हूं।

कलेक्टर को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। अभी कोविड-19 नियंत्रण के लिए संयम की सख्त आवश्यकता है। इससे हम बच सकते हैं। माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया द्वारा बताया कि अभी टीकाकरण के लिए जनजागृति अभियान चलाया जाना ठीक रहेगा। वर्तमान में युवा वर्ग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जनजातीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक माननीय श्री कलसिंह जी भावर ने कहा कि ग्रामों में कैंप लगाकर टीकाकरण करवाया जाए। माननीय श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामों के सरपंच ,सचिव, पटवारी , कोटवार , सचिव को भी जिम्मेदारी दी जाए जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण गांव में हो सके प् माननीय श्री निर्मल जी मेहता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस समय गांव में लोगों को सीमांकन करने के प्रकरण लंबित हैं। उसका निराकरण पात्रता के आधार पर कर लिया जाए। जिससे ग्रामीण जनों को राहत मिले। व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री नीरज सिंह राठौर ने कहा कि जनरल स्टोर , फोटोग्राफर, बैंड, लाइट वालों को भी कुछ छूट दी जाए।

जिससे लोग रोजी-रोटी कमा सके। कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी विवाह में भी कोई छूट दी जाना चाहिए। प्रशासन ने जो अच्छे कार्य किए हैं। व्यापारी संघ उसके लिए बधाई देता है। सेवा भारती से श्री बलवंत सिंह जी हाडा ने कहा कि ग्रामों में जो कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए जो निरीक्षण दल जा रहा है वह एक गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक भी ले। टीकाकरण के पूर्व जांच पर विशेष ध्यान देवें। इस दौरान श्री साबिर फिटवेल द्वारा भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति अनुमति दी जाना प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया गया। श्री दौलत जी भावसार द्वारा जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों का टीकाकरण करने के लिए जो विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी उसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। श्री प्रकाश चंद्र जैन द्वारा बस ऑपरेटरों एवं सभी स्टाफ का टीकाकरण करने हेतु आग्रह किया गया। इस हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा कहां की आप सूची उपलब्ध करवा देवें हम आपको सुविधा प्रदान कर देंगे। श्री हिमांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन वेन के जो अच्छे परिणाम मिल आए हैं।

उसका हम स्वागत करते हैं। बैंकों में भीड़ बहुत हो रही है उसे नियंत्रण करने किया जाना अति आवश्यक है। श्री यशवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीकाकरण के लिए जो सुविधा दी जा रही है उसके अच्छे परिणाम आए हैं। युवाओं में जोश है। बगैर किसी भ्रांति के लोग टीकाकरण करवा रहे हैं। हाट बाजार के व्यापारियों को थोड़ी छूट भी जाना चाहिए। जिला पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बस जो संचालित हो रही हैं। उनके ड्राइवर, कंडक्टर एवं जो भी बस में पैसेंजर बैठे हो उनको मास्क अनिवार्य रूप से लगा हो, कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें, अन्यथा हमें कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह प्रयास बहुत ही जरूरी है। कृपया इसका पालन सुनिश्चित करें।

बैठक में भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, श्री नूरुद्दीन भाई बोहरा , मुस्लिम समाज के सदर श्री नोमान खान, श्री पंकज जैन उपस्थित थे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री आकाश सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनाश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते , डिप्टी कलेक्टर|

Created On :   31 May 2021 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story