विदर्भ में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज 

Corona patients growing rapidly in Vidarbha every day
विदर्भ में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज 
विदर्भ में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज 

अमरावती में 4 की मौत, 171 नए मरीज मिले
डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ में तेजी से कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं।  अमरावती जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 171 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5403 हो गई। इसमें से 4118 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 131 लोगों की मौत हुई है। नए मिले संक्रमितों में 53 महिलाएं और 118 पुरुष हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 49 और मनपा क्षेत्र के 122 लोग शामिल हैं। वहीं मृतकों में दो महिलाओं तथा दो पुरुषों का समावेश है। इनमें से तीन मनपा क्षेत्र और एक ग्रामीण क्षेत्र का है। फिलहाल अस्पताल में केवल 22.18 प्रतिशत मामले हैं। 75.32 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 2.45 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में सबसे अधिक बढ़ोतरी अगस्त में देखने को मिली है। इस महीने में अब  तक 3263 मामले सामने आ चुके हैं।  

गोंदिया में कोरोना के 56 नए संक्रमित 
गोंदिया जिले में शनिवार को कोरोना के 56 नए मरीज मिले। अब तक यहां कुल 1366 मरीज मिल चुके हैं। 

वर्धा में 36 नए केस 
वर्धा जिले में शनिवार को कोरोना के 36 नए संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 915 हो गई है। शनिवार को कोरोना जांच की 409 रिपोर्ट मिली है, इनमें से 395 को अस्पताल से घर भेजा गया है। शहर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को संचारबंदी लागू की गई है। बावजूद इसके कई स्थानों पर नागरिक बगैर मास्क के सड़कों पर उतरते नजर आए। 

गड़चिरोली में 29 नए मरीज 
गड़चिरोली जिले में शनिवार को कोरोना के नए 29 मामले सामने आये। इसमें अकेले चामोर्शी तहसील के 21 मरीज पाए गए। अब गड़चिरोली जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1087हो गई है। 
 

Created On :   29 Aug 2020 2:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story