- Home
- /
- रोटी बनाने को लेकर हुए विवाद में...
रोटी बनाने को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई की हत्या

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। चिखलदरा तहसील अंतर्गत आने वाले तारुबांधा गांव में खाना बनाते समय रोटी को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया, जहां बड़े भाई ने अपने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से वार कर उसकी निर्मम हत्या करने का मामला सोमवार की रात उजागर हुआ है। चिखलदरा तहसील के रामटेक गांव निवासी जाजनू बेठेकर (42) की पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले ही उसे छोड़कर चले गए थे। जिससे वह अकेला रहता था और परतवाड़ा में मजदूरी करता था।
रविवार को वह दोस्त के साथ उसके मूलगांव तारुबांधा पहंुचा था और चचेरे भाई सखाराम बेठेकर के घर रुका। जाजनू उसके दोस्त व चचेरे भाई सखाराम ने चिकन खाने का निश्चित किया। जाजनू का दोस्त चिकन लाने गया था। इस दौरान दोनों भाइयों ने साथ बैठकर शराब पी। दोनों ही शराब के नशे में चूर थे। चिकन लाने के बाद रोटी बनाने की बात आई तो सखाराम ने कहा कि, रोटी बनाने के लिए मेरे घर में आटा नहीं है। जिसे लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि, सखाराम ने धारधार शस्त्र से जाजनू के सिर पर तीन से चार बार वार किया। इसके पश्चात चाकू से सीने पर वार किया। सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी धारणी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए सखाराम बेठेकर को गिरफ्तार किया है।
Created On :   27 July 2022 2:19 PM IST