तकनीक पर आधारित शिक्षा से मास्टर ट्रेनर्स का निर्माण करें : मीना
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गोंडवाना विश्वविद्यालय में टेक्नॉलॉजी बेस कोर्सेस शुरू है। वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक कैसे पहुंचेंगे, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। कोर्स शुरू करते समय आपकी जो अवस्था है। वह कोर्स पूर्ण के बाद नहीं रहेगी। आप जो पढ़ोगे, नौकरी करोगे, आपके परिवार को भी इसका लाभ होगा। बड़ी-बड़ी कंपनियों में आपको अच्छा मौका मिल सकता है। किंतु इससे मास्टर ट्रेनर निर्माण हो और इस क्षेत्र का विकास होना चाहिए। यह विचार जिलाधिकारी संजय मीना ने व्यक्त किये। गोंडवाना विश्वविद्यालय तथा जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र गड़चिरोली के संयुक्त तत्वावधान में कौशल्य विकास कार्यक्रम अंतर्गत जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, अप्लीकेशन डेवलपर वेब एंड मोबाइल इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन समारोह गोंडवाना विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ।
इस समय उद्घाटक के रूप में वे बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्र.कुलगुरु डा.श्रीराम कावले ने की। प्रमुख अतिथि के रुप में जिला रोजगार तथा मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त योगेंद्र शेंडे, कार्यक्रम अधिकारी गणेश चिमणकर, लर्न कोच के संचालक मनीष तिवारी, कार्यक्रम के समन्वयक प्रा.संदीप कागे उपस्थित थे। इसके पश्चात मॉडेल स्कूल कॉलेज के संगणक लैब का भी उद्घाटन किया गया। प्रस्तावना सहायक आयुक्त योगेंद्र शेंडे ने रखी। संचालन डा.रजनी वाढई एवं आभार संदीप कागे ने माना।
Created On :   28 March 2023 3:39 PM IST