दो जुआ फड़ में दबिश, नौ आरोपी गिरफ्तार हड्डी गोदाम और महामाया वार्ड के पास कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने हड्डी गोदाम क्षेत्र और महामाया वार्ड में दो जुआ फड़ पर दबिश देकर नौ जुआरियों से ३२ हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि खबर मिली थी कि हड्डी गोदाम के पास नाले के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी घसियारी मोहल्ला निवासी सलीम पिता शहीद खान, जनता नगर निवासी नसीम पिता कलीम खान ,हड्डी गोदाम निवासी शब्बीर उर्फ बाबू पिता अलीम खान और टिग्गा मोहल्ला निवासी अब्दुल मुकीद पिता अब्दुल अजीम से १० हजार नकद और तीन मोबाइल जब्त किए गए।
महामाया वार्ड में कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने महामाया वार्ड में जुआ फड़ पर दबिश दी। मौके से पांच आरोपियों से २२३०० रुपए और पांच मोबाइल जब्त किए। पुलिस ने महामाया वार्ड निवासी घनश्याम पिता दिलीप चौहान, शिवनंदन पिता किशोरी लाल यादव, रामेन्द्रसिंह पिता शिवलखन राजपूत, सिंधी कॉलोनी निवासी मनोज पिता रामचंद उदासी और परतापुर निवासी शिवनारायण पिता रूपराम ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया, प्रधान आरक्षक आत्माराम सिमोनिया, सुरेश सोनी, आरक्षक नीतेश,अमित ,अभिषेक,शिवम , गुलाब, राजेन्द्र राजपूत,महेन्द,फ रहीन और इरफान शामिल रहे।
Created On :   13 Feb 2023 12:16 PM IST