होटल के कमरे में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव
डिजिटल डेस्क, अमरावती। फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के होटल महफिल के एक कमरे में अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना गुरुवार की दोपहर उजागर हुई। मौत की वजह पता न चलने से पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। जानकारी के मुताबिक नाशिक निवासी मकरंद कुलकर्णी (45) यह निजी कंपनी में कार्यरत है। बुधवार को अमरावती में दिनभर कामकाज करने के बाद रात 10 बजे फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के होटल महफिल इन में कमरा बूक किया था। जिसे होटल की तरफ से कमरा क्रमांक 109 दिया था। लेकिन गुरुवार की दोपहर तक कमरे से किसी प्रकार का ऑर्डर न मिलने से संबंधित पहले मंजिल के वेटर ने कमरे के पास जाकर दरवाजा ठकठकाया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने से इसकी जानकारी होटल के मैनेजर व पुलिस को दी गई। पुलिस के पहंुचते ही कमरा खोला गया। तब मकरंद कुलकर्णी की जमीन पर अर्धनग्न अवस्था में लाश दिखाई दी। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर कमरे से बैग व मोबाइल जब्त किया है। माैत की ठोस वजह पता न चलने से फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Created On :   7 April 2023 5:44 PM IST