कौआ सेहा में मिला युवक का शव

Dead body of youth found in Kaua Seha
कौआ सेहा में मिला युवक का शव
पन्ना कौआ सेहा में मिला युवक का शव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना अन्तर्गत पुराना पन्ना वार्ड क्रमांक 26 के निवासी सुरेश आदिवासी पिता खिलाईया आदिवासी उम्र 19 वर्ष का शव कौआ सेहा स्थित कुंड में मिला है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया तथा शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सुरेश आदिवासी बीते 22 फरवरी को घर से लगभग 4 बजे निकला था तथा जंगल की ओर चला गया था जब वह 11 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह 10 बजे उसका शव गहरे कुंड में मिलने से सनसनी फैल गई। आखिर किन कारणो के चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया यह कुंड में कूंदकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।  

Created On :   24 Feb 2023 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story