थाने में शिकायत करने पर पिता और बेटी पर जानलेवा हमला

Deadly attack on father and daughter for complaining in police station
थाने में शिकायत करने पर पिता और बेटी पर जानलेवा हमला
अमरावती थाने में शिकायत करने पर पिता और बेटी पर जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तीन दिन पहले वाहेद नगर में एक व्यक्ति का पास में खड़े एक युवक से मामूली बात पर विवाद हो गया। मामले में झगड़ा करने वाले युवक का पिता आ गया और उसने चाकू से वार कर दिया। घटना की शिकायत करने पर आरोपियों ने मंगलवार को फरियादी के घर में घुसकर पैर पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर उसकी बेटी पर भी हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार फरियादी का नाम नागपुरी गेट थाना के वाहेद नगर निवासी मुजमील खान (45) है। जबकि आरोपी का नाम राजा है। आरोपी राजा अपने पिता और दो अन्य लोगों के साथ मंगलवार 26 जुलाई को फरियादी के घर पहुंचा। आरोपियों ने उनके खिलाफ थाने में की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए घर में घुसकर उसे वापस लेने के लिए कहा और गालीगलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया कि, आरोपियों ने एक बार फिर फरियादी पर चाकू से हमला कर दिया। इस बार यह चाकू फरियादी के पैर में लगा। तभी शोर की आवाज सुनकर उसकी बेटी अल्फिया खान बीचबचाव करने पहुंची। इस पर आरोपियों ने फरियादी की बेटी पर भी चाकू से हमला कर दिया। मामले में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फरियादी के बयान पर नागपुरी गेट पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
 

Created On :   27 July 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story