महाकाली यात्रा में आए श्रद्धालु की ट्रेन से कटकर मृत्यु

Death of a devotee who came to Mahakali Yatra after being hit by a train
महाकाली यात्रा में आए श्रद्धालु की ट्रेन से कटकर मृत्यु
चंद्रपुर महाकाली यात्रा में आए श्रद्धालु की ट्रेन से कटकर मृत्यु

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। माता महाकाली यात्रा में आए श्रद्धालु  की मंगलवार की रात ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर के माता महाकाली यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु   पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक श्रद्धालु मंगलवार की रात को गौतम नगर के पीछे रेल पटरी पर रात 8 बजे के दौरान शौच के लिए गया था। इस दौरान उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी  शहर पुलिस थाना को मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल कर आगे की जांच शुरू कर दी।
 

Created On :   6 April 2023 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story