बाइक से फिसले शख्स की मौत, विवाह में जाते समय हादसा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बच्चों के साथ शादी में जाते दोपहिया वाहन फिसलने से गिरे पिता को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि घायल बेटा और बेटी गंभीर घायल हो गए। उनका उपचार जारी है। हादसा साेमवार को भंडारा रोड पर ग्राम सिर्सी में वरठी रोड पर हुआ। मृतक परिवर्तन चौक, नागपुर निवासी विनोद जग्गू पटले (45) है। घायल बेटी साक्षी और बेटा मोसल पटेल है। विनोद सोमवार को बच्चों के साथ दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.जे.-0893) पर शादी में जा रहे थे। भंडारा जिले में वरठी रोड पर ग्राम सिर्सी के पास अचानक वाहन फिसलने से विनोद और दोनों बच्चे वाहन से िगर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक (एम.एच.-30-ए.वी.-0420) चालक शांती नगर, वर्धा निवासी नरेश चंपत आंबेकर (45) ट्रक को नियंत्रित नहीं कर पाया और तीनों ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में विनोद की मौके पर हो गई। बच्चों का गंभीर हालत में उपचार जारी है। वरठी थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   11 April 2023 1:11 PM IST