बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका नित्यानंद राय
पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को पूरे राज्य में मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है। नेता, उम्मीदवार, अधिकारी और आम मतदाता सभी लोकतंत्र के इस 'महापर्व' में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते दिखे।
हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आईएएनएस से कहा, "लोकतंत्र के इस भव्य उत्सव को उत्साह के साथ मनाएं। आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता गर्व और खुशी के साथ मतदान करें।"
उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका है।
मुजफ्फरपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने मतदान के दौरान जनता के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा, "लोगों में भारी जोश है। सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में वोट डाल रहे हैं ताकि एनडीए सरकार को और मजबूत बनाया जा सके।"
पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मतदान से पहले अपने घर में पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा के मंदिर में मत्था टेका।
उन्होंने कहा, "लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होना हमारा कर्तव्य है। मतदान केंद्र जाकर मैंने भी लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया।"
पटना में ही राज्य धार्मिक ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने भी अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का भव्य त्योहार है और हम सबने गर्व के साथ अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया है।"
बक्सर में एनडीए उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा, "मतदान करना आपका कर्तव्य है। जिम्मेदारी और राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए वोट डालें। अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और सोच-समझकर मतदान करें।"
शेखपुरा में जिला पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने कहा, "हर बूथ पर पुलिस और सीपीएमएफ तैनात है। लोग बेझिझक निकलकर मतदान करें।"
वहीं जिलाधिकारी अरिफ हसन ने बताया, "सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग समय पर शुरू हो गई। मॉक पोल के दौरान कुछ मशीनें बदली गईं, अन्य कोई समस्या नहीं है। सभी मतदाता घरों से निकलकर मतदान करें।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 11:48 AM IST












