ग्राम शिक्षा समिति व ग्राम पंचायत का निर्णय, बेरोजगार पढ़ाएंगे विद्यार्थियों को

Decision of Village Education Committee and Gram Panchayat, unemployed will teach students
ग्राम शिक्षा समिति व ग्राम पंचायत का निर्णय, बेरोजगार पढ़ाएंगे विद्यार्थियों को
आंदोलन का असर ग्राम शिक्षा समिति व ग्राम पंचायत का निर्णय, बेरोजगार पढ़ाएंगे विद्यार्थियों को

डिजिटलल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष तक विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हुआ है। इस वर्ष नियमित शाला शुरू होकर विद्यार्थी शिक्षण अर्जित कर रहे हैं किंतु ऐन परीक्षा के समय पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी समेत शिक्षकगण हड़ताल पर है। जिससे शाला बंद होकर विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। विद्यार्थियों की शैक्षणिक नुकसान न हो इसके लिए कुरखेड़ा तहसील के गुट ग्रामपंचायत आंधली, नवरगांव के नागरिकों ने बैठक आयोजित कर सुशिक्षित बेरोजगार युवा विद्यार्थियों को शिक्षा देंगे। ऐसा निर्णय लिया है। बता दें कि, पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर जिले के सरकारी कर्मचारी हड़ताल कर रहे है। जिससे जिले के अनेक शाला बंद है। इससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। विद्यार्थियों को शैक्षणिक नकसान न हो इसके लिए ग्रामीणों ने सुशिक्षित बेरोजगार व सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा शाला में विद्यार्थियों को शिक्षा देने का निर्णया लिया गया। कर्मचारियों के हड़ताल समाप्त होने तक शाला में विद्यार्थियों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त शिक्षक नानाजी खुणे, उपसरपंच अप्रव भैसारे, शाला समिति सदस्य मीनाक्षी डोंगरे, कम्प्यूटर चालक सुनील टेभूर्णे, सुशिक्षित पदवीधर बेरोजगार युवा रोहन खुणे, तनुजा लाडे आदि सोमवार 20 मार्च से शाला में विद्यार्थियों को शिक्षा देने का निर्णय लिया है। इस समय ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष सीतकूरा गालगोणे, सरपंच उज्वला रायिसड़ाम, उपसरपंच अप्रव भैसारे, प्रतिष्ठित नागरिक हेमंत शेंदरे, मुख्याध्यापक नेवारे, ग्राम समिति सदस्य विनोद आमले, रोशना लाडे, योगेंद्र सयाम, विजुबाई भरणे, सुमित्रा सयाम व गावं के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

Created On :   19 March 2023 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story