मनपा चुनाव में विलंब, महाविकास आघाड़ी सरकार जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के चुनाव में विलंब को लेकर भाजपा ने महाविकास आघाड़ी को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि चुनाव में विलंब के लिए केवल आघाड़ी जिम्मेदार है। इस विषय पर अधिक बोलना योग्य नहीं है।
बावनकुले ने संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की। बावनकुले ने कहा-महाविकास आघाड़ी सरकार ने गलत तरीके से 2011 की जनगणना के अनुसार किसी की सलाह बिना साड़े चार प्रतिशत जनसंख्या बढोतरी दर्शायी। उसके बाद आघाड़ी में से कांग्रेस व राकांपा के लोग उच्चतम न्यायालय में गए। उनमें से एक स्थान पर उनके विरुद्ध निर्णय आया। बाद में उच्चतम न्यायालय में जाने पर उन्हें की झटका लगा है। चुनाव में विलंब के लिए आघाड़ी का गलत निर्णय ही जिम्मेदार है।
राकांपा नेता अजित पवार के भाजपा में शामिल होने के प्रयास संबंधी खबरों को बावनकुले ने कपोलकल्पित कहा है। उनके अनुसार, पवार के विरोधक इस तरह की खबर फैला रहे हैं। बावनकुले ने यह भी कहा है कि अजित पवार की छवि काे खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक अजित पवार ने भाजपा के किसी तरह का संपर्क नहीं किया है। बावनकुले ने यह दावा भी किया कि भाजपा में अन्य दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होनेवाले हैं। मंगलवार को प्रवेश कार्यक्रम है।
Created On :   20 April 2023 2:41 PM IST