उमेश कोल्हे हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Demand for high level probe into Umesh Kolhe murder case
उमेश कोल्हे हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग
कार्यकर्ताओं ने दीं गिरफ्तारियां उमेश कोल्हे हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग

डिजिटल डेस्क,अमरावती। नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर उदयपुर में युवक की दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर उसका वीडियो जारी करने और उससे पहले अमरावती शहर में उमेश कोल्हे नामक दवा व्यवसायी की चाकू से गला चीरकर की गई हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए गुरुवार को दोपहर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारियां दीं। इस समय पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था।  विहिप व बजरंग दल द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि उदयपुर में दिनदहाडे हिंदू युवक की नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के कारण दुकान में घुसकर हत्या की गई और उसका वीडियो जारी करते हुए देश के प्रधानमंत्री को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। 

मृतक कन्हैया को घटना के 7 दिन पहले से हत्या की धमकियां मिल रही थीं। उसने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करने पर भी पुलिस प्रशासन ने उसे किसी प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। इस घटना से पहले अमरावती के दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे की मंगलवार 21 जून को गला चीर कर हत्या की गई। उमेश कोल्हे की हत्या की घटना में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का बदला दिखाई दे रहा है। ऐसा बजरंग  दल ने कहा है।  इस कारण उमेश कोल्हे हत्याकांड की सीबीआई तथा एनआईए की ओर से जांच करने की मांग इस समय की गई। विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक  योगेश मोरघडे के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया। इस समय पुलिस ने प्रदर्शनकारी बजरंग दल के अध्यक्ष दिनेशसिंह, प्रांत सुरक्षा प्रमुख संतोष गहरवाल, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, प्रचार प्रसार प्रमुख अनुराग मखवाने, मयुर जयस्वाल, विनोद डागा, अनिल साहू आदि को हिरासत में लिया। इस समय ग्रामीण मंत्री रुपेश राऊत, सह संयोजक त्रिदेव डेंडवाल, उमेश बचले, श्रीकांत सावले,धनराज ठाकुर, निखिल विश्वकर्मा, दुर्गेश ठाकुर, विजय उपाध्याय, सर्वेश तांबेकर, एस. गुप्ता, गुरुदयाल सिंह, करण सोलंकी, अश्विन चौधरी, सूरज प्रधान आदि आंदोलन में सहभागी हुए थे।  
 

Created On :   1 July 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story