महाकाली यात्रा में असुविधा का सामना कर रहे श्रद्धालु 

Devotees facing inconvenience in Mahakali Yatra
महाकाली यात्रा में असुविधा का सामना कर रहे श्रद्धालु 
चंद्रपुर महाकाली यात्रा में असुविधा का सामना कर रहे श्रद्धालु 

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर । चंद्रपुर की आराध्य दैवत माता महाकाली की यात्रा 27 मार्च से शुरू हुई। इस यात्रा में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश राज्य सहित नांदेड़, मराठवाड़ा से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ। पिछले दो दिनों से हनुमान जयंती समीप होने के कारण यहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हंै। लेकिन इन श्रद्धालुओं  को प्रशासन के विफल नियोजन का सामना करना पड़ रहा है। उन्हंे काफी शर्मींदगी से गुजरना पड़ रहा है। स्नान व कपड़े बदलने कोई सुविधा नहीं होने के कारण श्रद्धालु खुले में स्नान व कपड़े बदलने मजबूर दिखाई दे रहे हैं। लेकिन श्रद्धालुओं की इस समस्या की ओर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।  इसका चित्र चंद्रपुर शहर के महाकाली कोयला खदान परिसर, हनुमान खिड़की, विठोबा खिड़की इरई नदी के पास दिखाई दे रहा है।

 हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु यहां नहाने पहुंच रहे हंै। लेकिन प्रशासन द्वारा इन स्थलों पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं की गई। इसमें सर्वाधिक महिला श्रद्धालुओं को शर्मींदगी से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि 27 मार्च से शुरू होने वाली महाकाली यात्रा के मद्देनजर मनपा प्रशासन, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा नियोजन करने करने की बात कही जा रही थी। लेकिन प्रशासन का यह नियोजन विफल होने का चित्र दिखाई दे रहा है। प्रशासन द्वारा केवल मंदिर परिसर में ही यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई है। अन्य जगह किसी प्रकार की सुविधा नहींं दिखाई दे रही है। इसी के साथ मंगलवार को चंद्रपुर का तापमान अधिक था। दोपहर को तपती धूप में श्रद्धालु धूप से बचने इधर-उधर सहारा ले रहे थे। कई लोग महाकाली कालरी परिसर की झाड़ियों में बैठे दिखाई दे रहे थे। हर वर्ष महाकाली कोयला खदान प्रशासन के माध्यम से क्षेत्र में श्रद्धालुअों के लिए नहाने की सुविधा की जाती थी। 

केवल मंदिर के समीप ही की गई सुविधा  प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अंचलेश्वर मंदिर समीप झरपट नदी पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा मुहैया की गई है। जबकि बैल बाजार, मंदिर समीप मैदान पर सुविधा मुहैया की गई है। लेकिन श्रद्धालुआें की भीड़ बढ़ने से यहां पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है, जिससे श्रद्धालु महाकाली कालरी, इरई नदी, हनुमान खिड़की से बहने वाली नदी किनारे का सहारा ले रहे हंै। 

Created On :   5 April 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story