पेंशन एवं अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का निदान अभियान के रूप में करें!

Diagnose pension and compassionate appointment cases in the form of a campaign!
पेंशन एवं अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का निदान अभियान के रूप में करें!
पेंशन एवं अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का निदान अभियान के रूप में करें!

डिजिटल डेस्क | विदिशा भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से दिए गए निर्देशो की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि संभाग के सभी जिलो के साथ-साथ विदिशा जिले में भी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के हितो के संरक्षण हेतु उनके पेंशन, अनुकम्पा नियुक्तियों के प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर क्रियान्वित किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि वर्ष एक अपै्रल 2019 से पांच जून 2021 तक सेवानिवृत्त अथवा मृत अधिकारियों, कर्मचारियों की समुचित जानकारी निर्धारित प्रारूप एक में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रसारित किए गए है।

जिसमें अधिवार्षिकी पेंशन, स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति, मृत्यु प्रकरणों (परिवार पेंशन) की पृथक-पृथक सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। इसी प्रकार अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी पूर्व उल्लेखित अवधि तक की निर्धारित प्रारूप दो में नवीन संशोधित आरक्षण रोस्टर के अनुसार रिक्तता की जानकारी सोमवार सात जून तक अनिवार्य रूप से नवीन कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 218 स्थापना शाखा में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी ततसंबंध में निर्देश जारी किए गए है इसी प्रकार की कार्यवाही विकासखण्ड के अंतर्गत जनपद सीईओ को भी एकत्रित कर कलेक्ट्रेट के पूर्व उल्लेखित स्थापना शाखा कक्ष में अनिवार्य रूप से सोमवार सात जून तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

Created On :   7 Jun 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story