- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीहोर
- /
- संवाद सेतु हेल्प डेस्क शुरू जिला...
संवाद सेतु हेल्प डेस्क शुरू जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीज, वीडियो काल के जरिए परिजनों से कर सकेंगे चर्चा!
डिजिटल डेस्क | सीहोर जिला चिकित्सालय में कोविड-19 संवाद सेतु हेल्प डेस्क प्रारंभ किया गया है।
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर संचालित संवाद सेतु हेल्प डेस्क के माध्यम से अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीज अपने परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर हॉल बता सकेंगे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि प्रतिदिन दो बार अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीज बातचीत कर सकेंगे इसके लिए उन्हें टोकन वितरित किया जाएगा।
दोपहर 12 से 02 बजे तथा शाम को 5 से 7 बजे दो शिफ्ट में संवाद सेतु के सफल क्रियान्वयन के लिए काउंसलरों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस सुविधा के प्रारंभ होने से संक्रमित मरीजों के परिजन उनका हालचाल जान सकेगे वहीं मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से एक-दूसरे से रूबरू भी हो सकेंगे।
Created On :   15 May 2021 2:01 PM IST