‘वंदे भारत ट्रेन’ का स्टॉपेज कम होने से रेल यात्रियों में नराशा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर-2022 में नागपुर में नागपुर-बिलासपुर-नागपुर के बीच ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। अन्य एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में इस ट्रेन की सुविधाओं को देखते हुए किराया अधिक होने पर भी ट्रेन को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हंै। लेकिन इस ट्रेन के स्टॉपेज कम होने के कारण रेल यात्रियों में ट्रेन के प्रति आकर्षण होने एवं यात्री किराया भरने की लालसा होने के बावजूद उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हंै। इससे रेल यात्रियों में काफी निराशा है। इसलिए क्षेत्र के नागरिकों ने जिले मंे वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग रेलवे प्रशासन से की है।
उल्लेखनीय है कि ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस को गोंदिया रेलवे स्टेशन पर स्टाॅपेज दिया गया है, लेकिन यदि इस ट्रेन के स्टॉपेज भंडारा रोड, तिरोड़ा, आमगांव जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर दिए जाए तो यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकती हैं। पहले ही देवरी, सालेकसा, आमगांव के नागरिकों को किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेन पकड़नी होगी तो उन्हें गोंदिया ही आना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें कम से कम 25 से लेकर 50 किलोमीटर की दूरी गोंदिया स्टेशन पर पहुंचने के लिए तय करनी होती है। यदि इस ट्रेन को जिले में तिरोड़ा, आमगांव जैसे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया तो जहां एक ओर रेल यात्रियों को अधिक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसलिए क्षेत्र के नागरिकों ने जिले मंे वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग रेलवे प्रशासन से की है।
Created On :   14 Jan 2023 7:52 PM IST