मेलघाट में अजब टेक्नोलॉजी की खोज कांक्रीट सड़क पर डामर का "सिलकोट'!

Discovery of amazing technology in Melghat silcoat of asphalt on the concrete road!
मेलघाट में अजब टेक्नोलॉजी की खोज कांक्रीट सड़क पर डामर का "सिलकोट'!
अमरावती मेलघाट में अजब टेक्नोलॉजी की खोज कांक्रीट सड़क पर डामर का "सिलकोट'!

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती।मेलघाट में आए दिन विकास के नाम पर अलग-अलग प्रकार के कारनामे उजागर होते हैं, ऐसे ही एक कार्य की यहां पर  पोल खुली हैं।  हालांकि यहां पर कितना भी बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो जाए, किंतु उस पर हमेशा मिट्टी डालकर दफन करने का ही काम किया जाता है।  धारणी तहसील के टोली इस गांव में करीब 800 मीटर के आसपास कांक्रिट रास्ते का निर्माण बीते 1 वर्ष पहले ग्राम पंचायत झापल द्वारा किया गया था। लेकिन इस अच्छे भले कांक्रीट सीमेंट के रास्ते पर डामर का सिलकोट कर उस रास्ते का सत्यानाश कर दिया गया। अजब-गजब टेक्नोलॉजी सिर्फ मेलघाट के धारणी तहसील में ही देखने को मिल सकती है कि सीमेंट के कांक्रीट रोड पर डामर का सिलकोट कर दिया गया है। सवाल यह उठता है कि, किस अनुभवी अभियंता के आदेश पर यह विशेष कारनामा किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। यह मार्ग आज भी अपनी सच्चाई बयान कर रहा है। गांव के दोनों छोर तक डामर रास्ते का निर्माण किया गया था, लेकिन अचानक इस सीमेंट के कांक्रीट रास्ते पर डामर का निर्माण केवल काम का बजट बढ़ाकर बिल बढ़ा कर सरकार को चूना लगाने की मंशा साफ दिखाई दे रही है। गांववाालों ने मांग की है कि, इस मामले की जांच होनी चाहिए।  

Created On :   2 July 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story