जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का हुआ समापन

District level ju-jitsu competition ends
जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का हुआ समापन
पन्ना जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला जु-जित्सू संघ पन्ना के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दिनांक 19 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई। जिला जु-जित्सू संघ पन्ना के अध्यक्ष तरूण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पन्ना जिले के 25 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग श्रेणी में खिलाडिय़ों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 8वीं राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता जो कि 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक देवास में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेगे। मुख्य प्रशिक्षक व सचिव इरफान खान ने बताया कि यह जु-जित्सू खेल एशियाई गेम्स, एशियन बीच गेम्स, एशियन इण्डोर गेम्स, वल्र्ड इण्डोर गेम्स, वल्र्ड गेम्स, वल्र्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स जैसे अनके ओल्पीक मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित है साथ ही मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अधिकृत खेलों की सूची में सम्मिलित हैं। 8वीं राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को भारत सरकार द्वारा खेल छात्रवृत्ति दी जायेगी। गोल्ड 10,000, सिल्वर 8000, कास्ंय 6000 की राशि खिलाडियों प्राप्त होती है। जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में हर्षिता विश्वकर्मा द्वारा रेफरी की भूमिका अदा की गई। समापन अवसर पर पहलवान सिंह, लॉरेंस ऐट्स, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, जेबा खान ने खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। 

Created On :   21 Jan 2023 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story