जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा आज से, १७७२ विद्यार्थी होगें शामिल

डिजिटल डेस्क,पन्ना। राज्य स्तर की ओलंपियाड परीक्षा का प्रथम चरण राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुक्रम में प्रथम चरण में जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजन संपन्न होने के बाद जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पन्ना में २३ एवं २४ फरवरी को किया जायेगा। जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के आयोजन हेतु जिला मुख्यालय पन्ना में दो परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए है। जिसमें आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २में प्राइमरी कक्षा २ से ५ के विद्यार्थियों की परीक्षा २३ फरवरी को आयोजित की जायेगी। वहीं मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित परीक्षा केन्द्र मेंं २३ एवं २४ फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशन पर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के समन्वयक के निर्देशन में सभी आवश्यक व्यवस्थाए की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार जिले के ६३ जनशिक्षा केन्द्र में प्रथम चरण में परीक्षाओं का आयोजन किया गया था प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर प्राथमिकखण्ड कक्षा २ से ५ में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई थी और जिसमें प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से प्राइमरी कक्षाओं के ०८ छात्रों का चयन किया गया था इसी तरह माध्यमिकखण्ड कक्षा ०६ सें ०८ तक के विद्यार्थियों के लिए ०५ विषयों प्रश्नमंच हिन्दी,गणित, विज्ञान अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित परीक्षा में प्रत्येक विषय पर ०४-०४ परीक्षार्थियों कुल २० परीक्षार्थियों का चयन किया गया था जो कि जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में सम्मलित होगें। प्रक्रिया के जरिए जनशिक्षा केन्द्र स्तर से प्राथमिक तथा माध्यमिकखण्ड की कक्षाओं से कुल १७७२ विद्यार्थियों जिनमें प्राथमिकखण्ड से ५०६ तथा माध्यमिकखण्ड के १२६७ विद्यार्थी शामिल है जिला स्तरीय परीक्षा में शामिल होगें।
यह रहेगा परीक्षा का शेडूयल
२३ फरवरी को कक्षा २ व ३ के बच्चे सुबह ११ बजे से दोपहर १२:३० बजे तक कक्षा ४ व ५ के बच्चें दोपहर २ बजे से ३:३० बजे तक अंग्रेजी का पेपर देगें।जबकि कक्षा ६ से ८ तक के बच्चें २३ फरवरी को प्रश्नमंच में सुबह ११ बजे दोपहर १२:३०बजे तक और दोपहर २बजे से ३:३० बजे तक हिन्दी का पेपर हल करेगें इसके बाद २४ फरवरी को कक्षा ६ से ८ तक के बच्चे अंग्रेजी का पेपर सुबह ११ बजे से १२:३० बजे तक हल करेगे साथ ही दोपहर १:३० से ०३:३० तक विज्ञान का पेपर तथा शाम ४ बजे से ५:३० बजे तक गणित का पेपर का हल करेगे। प्राथामिक कक्षाओं के प्रश्नपत्र में कुल ४० प्रश्न तथा कक्षा ६ से ८ तक के पराीक्षर्थियों के लिए सभी पांच प्रश्नपत्रों में ५०-५० प्रश्न पूँछे जायेगे जो बहूविकल्पीय होगें। ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों को अपना उत्तर विकल्पों से चयन कर दी गई ओएमआर सीट में अंकित करना होगा। ओएमआर सीट की जांच राज्य स्तर पर भोपाल में होगीऔर परिणाम जारी किए जायेगें।
परीक्षार्थियों को वाहन और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी
जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए जनशिक्षा केन्द्र से परीक्षा केन्द्र तक लाने व ले जानें की व्यवस्था दोनों दिनों के लिए रहेगी इसके लिए जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर दो-दो वाहन उपलब्ध रहेगे। दो दिनों परीक्षार्थियों के लिए भोजन तथा नास्ते की व्यवस्था भी जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा नि:शुल्क रूप से रहेगी। व्यवस्थाओं को लेकर जिला परियोजना समन्वयक द्वारा शिक्षा विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
Created On :   23 Feb 2023 2:33 PM IST