केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित होगी जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता

डिजिटल डेस्क पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में 27 जनवरी को प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्करण में देशभर के बच्चों से संवाद करेंगे। इस उपलक्ष्य में 23 जनवरी को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गुना केंद्रीय विद्यालय गेल, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित 18 विद्यालयों के पांच-पांच बच्चे कुल 100 बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करें। देशभर के चयनित पाँच सौ केन्द्रीय विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एक्म वारियर्स के परीक्षा मन्त्रों के विषय पर आधारित होगी। पन्ना जिले की जिला स्तरीय प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विद्या चरण चौरसिया ने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पाँच विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।
Created On :   23 Jan 2023 6:39 PM IST