जिला योग प्रभारी मनोज शर्मा की माता जी का निधन

District Yoga incharge Manoj Sharmas mother passed away
जिला योग प्रभारी मनोज शर्मा की माता जी का निधन
पन्ना जिला योग प्रभारी मनोज शर्मा की माता जी का निधन

डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर के धाम मोहल्ला निवासी शिक्षक एवं जिला योग प्रभारी मनोज कुमार शर्मा की माताजी हीरा बाई का शुक्रवार रात  को लगभग 11 बजे रीवा में इलाज के दौरान धाम गमन हो गया। बताया जाता है कि 85 वर्षीय श्रीमति हीरा बाई कुछ समय से अस्वस्थ चल रहीं थीं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्साल लाया गया जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने अपनी देह त्याग दी। जिनका अंतिम संस्कार मुक्ति धाम समाधि स्थल में किया गया। मृदुभाषी समाजसेवी श्रीमती हीराबाई के निधन की जैसे ही सूचना पन्ना आई तो लोग शोक में डूब गए। शनिवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार पन्ना में स्थानीय समाधि स्थल पर किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि वे पन्ना के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत शर्मा और राकेश कुमार शर्मा की चाची थी। 

Created On :   23 Jan 2023 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story