डॉ नूपुर धमीजा लीगल एक्सपर्ट को मिला एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  का सम्मान

डॉ नूपुर धमीजा लीगल एक्सपर्ट को मिला एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  का सम्मान
मध्य प्रदेश डॉ नूपुर धमीजा लीगल एक्सपर्ट को मिला एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  का सम्मान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। डॉ. नूपुर धमीजा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट (संस्थापक: नूपुर लेटेस्ट जज्मेन्टस एन्ड लीगल् न्यूज अप्डेटस) (निर्णय और कानूनी समाचार) अपडेट जो कि नई दिल्ली से है। इन्होने मुफ्त में संचालित होने वाला सबसे बड़ा कानूनी मंच बनाया है जो कि ओनलाइन फ़ेसबुक पर चल् रहा है। उनके प्रयास को पहचान मिली है। एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उन्हे रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया है। 

इस प्लेटफॉर्म में अप्रैल/24/2023 तक फेसबुक पर 6 समूहों (प्रत्येक समूह में 1.8 से 2 लाख लोग) और व्हाट्सएप पर 6 समूहों के लिए केस लॉ, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जज्मेन्टस, औथोरिटिस, साईटेशन्  और रूलिगस् शामिल हैं।एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा को एक्सक्लूसिव विश्व रिकॉर्ड गतिविधियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख कानूनी सेल के रूप में भी चुना गया है। एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम ने ईमेल के माध्यम से टीम में अपनी स्थिति के लिए एक पुष्टिकरण मेल भेजा। और एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम ने नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।

Created On :   27 April 2023 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story