डीआरआई ने 21 करोड़ रुपए का 36 किलो सोना पकड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तस्करी के जरिए सोना मुंबई लाकर उसे दुकानदारों तक पहुंचाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए डॉरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 21 करोड़ रुपए की कीमत का 36 किलो सोना पकड़ा है। मामले में तस्करी के जरिए लाया गया सोना पिघलाकर आगे दूसरे लोगों तक पहुंचाने वाले एक सराफा कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जिस दुकान पर सोना पिघलाया जाता था वहां से डीआरआई अधिकारियों ने सोने के साथ 20 लाख रुपए नकद भी बरामद किया है।
अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि बरामद किया गया सोना बिक्री के लिए धीरे-धीरे शहर की दुकान तक पहुंचाया गया था। ज्यादातर मामलों में विदेशी नागरिकों ने तस्करी के जरिए यह सोना पहुंचाया था। इसके लिए हवाला के जरिए भुगतान किया गया है। डीआरआई के एक अधिकारी के मुताबिक सोने की तस्करी में लिप्त कई देशी-विदेशी नागरिकों की कड़ी निगरानी की गई। वे कहां आते-जाते हैं और किन लोगों से मिलते हैं इस पर लंबे समय तक नजर रखी गई इसके बाद डीआरआई की टीम महानगर में स्थित उस दुकान तक पहुंची जहां तस्करी के जरिए लाया सोना इकठ्ठा कर दूसरी दुकानों तक पहुंचाया जाता था। महानगर के जिस जगह पर यह दुकान है वह इलाका सराफा कारोबार के लिए मशहूर है। सोमवार को डीआरआई अधिकारियों ने पूरी तैयारी के साथ छापेमारी कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कई तस्करों से यह सोना स्वीकार किया। तस्कर कैप्शूल निगलकर, विभिन्न उपकरणों में छिपाकर, बैग और कपड़ों में छिपाकर यह सोना लाए थे जिसे लेने के बाद आरोपी ने अपनी दुकान में पिघला दिया था। डीआरआई अधिकारियों को शक है कि मामले में कई और लोग जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल इसकी छानबीन की जा रही है।
Created On :   24 Jan 2023 7:48 PM IST