नशे के कारोबार से खरीदी ड्रग माफिया की ढाई करोड़ की और संपत्ति जब्त

Drug mafias property worth Rs 2.5 crore seized from drug trade
नशे के कारोबार से खरीदी ड्रग माफिया की ढाई करोड़ की और संपत्ति जब्त
एंटी नार्कोटिक्स सेल का शिकंजा  नशे के कारोबार से खरीदी ड्रग माफिया की ढाई करोड़ की और संपत्ति जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नशे के कारोबार से हजारों करोड़ की काली कमाई करने वाले ड्रग माफिया प्रेम प्रकाश सिंह पर एंटी नार्कोटिक्स सेल ने शिकंजा कसते हुए उसकी ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की और संपत्ति जब्त की है। पुलिस अब तक सिंह की 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है। सिंह को ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में नशे की फैक्टरी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में नालासोपारा, अंबरनाथ के साथ गुजरात के अंकलेश्वर से 2428 किलो मेफेड्रान जब्त की गई थी जिसकी बाजार में कीमत 4856 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मामले में मुख्य आरोपी सिंह के साथ पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। पुलिस उपायुक्त (एएनसी) दत्ता नलावडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की नशे के कारोबार के जरिए हासिल की गई संपत्तियों की जांच लगातार जारी है। हमें जानकारी मिली कि साल 2020-21 में आरोपी ने नशे के कारोबार से जो अकूत कमाई की थी उससे ठाणे के दहिसर में 2 ऑफिस, पालघर जिले के नालासोपारा में गाला,  गुजरात जीआईडीसी में 5 हजार वर्ग फुट का प्लॉट शामिल है। इसके बाद इन  संपत्तियों को जब्त करने करने की इजाजत मांगी गई थी। सक्षम प्राधिकारी ने इसकी मंजूरी दे दी है। बता दें कि यह पहला मामला है जिसमें एएनसी ने नशे के कारोबार से हासिल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।    


 

Created On :   1 April 2023 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story